पारीक समाज द्वारा रक्तदान शिविर में 182 यूनिट हुआ रक्तदान।
बन्शीलाल धाकड़
छोटीसादड़ी। स्मार्ट हलचल/नगर के हिंदू धर्म शाला में शुक्रवार को ऑल इंडिया पारीक महासभा के स्थापना दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया पारीक महासभा के जिला अध्यक्ष रमेश पारीक ने बताया कि पारीक महासभा के स्थापना दिवस पर पूरे भारत में पारीक महासभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 182 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में नारीशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर 28 महिलाओं और 12 दंपती ने रक्तदान कर मिशाल पेश की। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए अतिथियों द्वारा ताम्र बोतल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पारीक महासभा इंदौर के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र पारीक थे। अध्यक्षता पारीक समाज नीमच अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने की। विशिष्ट अतिथी सरस्वती विद्या मंदिर के डायरेक्टर महेंद्र पुरोहित घाटोल, समाजसेवी कल्पवन व्यास भीलवाड़ा
अखिल भारतीय पारीक महासभा सचिव मनीष शर्मा द्वारा की गई। रक्तदान शिविर में 101 यूनिट गीतांजलि चिकित्सालय उदयपुर को दिए गए 81 यूनिट राजकीय चिकित्सालय प्रतापगढ़ दिए गए। राजकीय ब्लड बैंक प्रतापगढ़, के ओपी दायमा, दिलीप खटीक, गीतांजलि उदयपुर हरीश कुमार कम्बोज, की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। रक्तदान शिविर में समाजसेवी अमृत लाल बंडी, जगन्नाथ सोलंकी, सुरेश जिंदल, अशोक सोनी, प्रदीप व्यास, लोकेश जायसवाल, राकेश गायरी, भेरूलाल गुर्जर,शाहिद खान, प्रहलाद जणवा, कैलाश गिरी गोस्वामी, विमल वया, शब्बीर बोहरा जर्मन, पारीक महासभा सरक्षक लालाराम पारीक, रामेश्वर लाल पारीक, विष्णु पारीक, मेवाड़ क्षैत्रिय पारीक समाज सामूहिक विवाह समिति उपाध्यक्ष भैरू प्रसाद पारीक कालेसरिया, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पारीक, महामंत्री सुरेश पारीक, सचिव दामोदर पारीक, कोषाध्यक्ष विजय पारीक, विष्णु लाल पारीक, गोपाल लाल पारीक, रमेश पारीक बड़वा, संजय पुरोहित विजय पुरोहित भीलवाड़ा, दुर्गा शंकर पारीक जालिया, राधेश्याम पारीक हाजीवास, योगेश पारीक, मनोज पारीक ,मगतुराम पारीक इंदौर, सहित समाज जनों ने रक्तदान शिविर में अपना सहयोग दिया।