Pareek Samaj Marriage Conference
आकोला(रमेश चंद्र डाड) मेवाड़ क्षेत्रीय पारीक समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सिंगोली चारभुजा के सानिध्य में आगामी बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 को सिंगोली चारभुजा के यहां आयोजित होगा ।
दसवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में जोड़ो के पंजीयन के लिए 10 जनवरी अन्तिम तिथि तक 25 जोड़ों का पंजीयन हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, केकड़ी, शाहपुरा, अजमेर, झालावाड़ इत्यादि जिलों के समाज बंधुओ ने वर वधुओं के विवाह का पंजीयन करवाया।
समिति के उपाध्यक्ष भेरू प्रसाद पारीक कालेसरिया ने बताया कि समिति अध्यक्ष शिवनारायण जोशी की अध्यक्षता एवं रामसिंह जोशी, राजेन्द्र त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में उपस्थित समाजजनों की सहमति से विवाह सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सिंगोली चारभुजा के पावन धाम में सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए समाज के भामाशाहों की ओर से वर वधुओं को उपहार की घोषणा की जा रही है।बैठक का संचालन महामंत्री बद्रीनारायण पारीक श्यामपुरा ने किया।