कोटा। स्मार्ट हलचल|रेल प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र शासन के अनुरोध पर मध्य रेल के सोलापुर मंडल स्थित “परेवाडी” रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर अब “केतूर” (KETTUR) कर दिया गया है।
इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। स्टेशन का संक्षिप्त कोड भी परिवर्तित होकर अब PRWD से KEU हो गया है।
नई स्वीकृत वर्तनी (Spelling) निम्नानुसार होगी –
मराठी (देवनागरी लिपि) : केतूर
हिन्दी (देवनागरी लिपि) : केतूर
अंग्रेज़ी (रोमन लिपि) : KETTUR
यह नाम परिवर्तन महाराष्ट्र सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार की स्वीकृति से किया गया है। नाम परिवर्तन के उपरांत संबंधित विभागों को अपने अभिलेख, टिकटिंग प्रणाली एवं सूचनापट्ट में नया नाम अद्यतन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।


