पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । परिचित के सोने-चांदी के जेवरात चोरी के आरोप में करेड़ा पुलिस ने राजसमंद जिले के एक युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस गहने बरामदगी के लिए आरोपित से पूछताछ कर रही है।
करेड़ा पुलिस ने बताया कि रिछी का बाडिय़ा निवासी टील सिंह ने 7 फरवरी को करेड़ा थाने में रिपोर्ट दी कि उसका ससुराल बणजारी में त्रिलोकसिंह रावत के यहां है। शादी के बाद से वह कई दिनों तक ससुराल में घर जंवाई के रूप में रह रहा था। अभी वह नाथद्वारा के नेगडिय़ा में सेठ सांवरिया के नाम से होटल चलाता है। टील सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी सुशीला व उसके बीच अनबन होने से वह पत्नी से जेवर चांदी का कंदौरा आधा किलो, पायजेब चांदी के 2 जोडी 350 ग्राम, सोने का मंगलसूत्र 10 ग्राम, रखडी 10 ग्राम, कान की झूमकिया 10 ग्राम, नेकलेस ढाई तोला, चांदी की बिछुडिया, कातरिया व छोटी बच्ची की चैन, कडोलिया 250 ग्राम लेकर ससुराल से होटल पर चला गया। टील सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसने यह जेवर अपनी होटल के लॉकर मे बैग सहित रख दिया था। दो तीन दिन बाद 22 जनवरी 2024 को पिता ने उसे फोन कर गांव बुलाया। 23 जनवरी को बैग लेकर वह अपनी होटल से निकला। रास्ते मे उसकी बात राजसमंद जिले के भीम थाना इलाके के कुकड़ा निवासी तारूसिंह पुत्र करणसिंह रावत से हुयी । तारु सिंह परिवादी की पहचान का था। टील सिंह ने तारु सिंह से गांव आने की बात कही। साथ ही उसे उसके पिता चारभुजा ग्रेनाईट पर चौकीदारी करते हैं, वहां बुलाया। इस पर तारूसिंह भी माईन्स पर आ गया और परिवादी भी वहां चला गया। उसे माईन्स के कमरे की चाबी नही मिली तो पिता को फोन पर चाबी के बारे मे पुछा । उस समय टील सिंह ने जेवरात के बैग को तारूसिंह को दे दिया था। टील सिंह को पिता के बताये अनुसार चॉबी मिल गई। इसके बाद कमरे का ताला खोला। तारू सिंह ने ही जेवरात रखा बैग कमरे में रख दिया । कुछ देर दोनों साथ में वहीं बैठे थे। इसके बाद तारू सिंह चला गया। दूसरे दिन 24 जनवरी को सुबह जब टील सिंह ने बैग चेक किया तो बैग में रखे जेवर गायब मिले। उसने तारू सिंह को फोन किया तो उसने भीलवाड़ा आने की बात कही। जेवरात के
बारे में उसने गोलमाल जवाब दिया। परिवादी ने आरोप लगाया कि तारू सिंह ही उसके जेवरात चुराकर ले गया। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में तारू सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया,अदालत के आदेश से आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गहने बरामदगी के प्रयास कर रही है।