Homeस्पोर्ट्सभारतीय जोड़ियां फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल,सरबजोत,अर्जुन 10 मीटर एयर...

भारतीय जोड़ियां फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल,सरबजोत,अर्जुन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने से चूके

10 मीटर मिश्रित टीम एयर राइफल स्पर्धा में निराशा के बाद, जहां दोनों भारतीय जोड़ियां फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं, सभी की निगाहें 10 मीटर पुरुष पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड पर हैं. सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा की नजरें भारत के लिए एक या दो पदक सुरक्षित करने पर होंगी. वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला मेडल कज़ाकिस्तान के हिस्से आया, जिन्होंने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पार्धा का ब्रॉन्ज अपने नाम किया. इससे पहले, भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में विफल रहे हैं. वहीं, एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह की जोड़ी भी 12वें स्थान पर रहकर बाहर हो गई है.  दूसरी ओर, रोवर बलराज पंवार पुरुषों की व्यक्तिगत स्कल की हीट 1 में चौथे स्थान पर रहे. प्रत्येक हीट से केवल 3 स्वचालित क्वालीफिकेशन स्पॉट के साथ, बलराज को रेपेचेज राउंड पर निर्भर रहना होगा. वहीं, दूसरी ओर आज निशानेबाजी में मनु भाकर से उम्मीद होगी. निशानेबाजी के अलावा भारतीय हॉकी टीम और बैडमिंटन टीमें आज अपने-अपने खेलों में भाग लेने वाली हैं. पहले दिन रोइंग, शूटिंग, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और हॉकी स्पर्धाओं में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट हैं. बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 117 एथलीट कर रहे हैं जिनमें 47 महिलाएं शामिल हैं.

सरबजोत फाइनल से चूके

2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से भारत को शूटिंग में एक और बुरी खबर मिली है। सरबजोत सिंह 9वें स्थान पर रहे। उनके और जर्मन निशानेबाज दोनों बराबर 577 अंकों पर थे, लेकिन ज्यादा इनर (क्रमश: 17 और 16) के आधार पर जर्मन निशानेबाज फाइनल में पहुंचा। 

शूटिंग में झटका

भारतीय फैंस को पेरिस ओलंपिक के पहले दिन बड़ा झटका लगा। उम्मीद थी की शूटिंग के फाइनल राउंड में भारतीय टीम जगह बना पाएगी लेकिन उनका सफर क्वालिफिकेशन राउंड में खत्म हुआ। रमिता और अर्जुन की जोड़ी छठे स्थान पर रही, जबकि सेंदीप और एलावेनिल 12वें स्थान पर रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES