भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में बढ़ते अस्थाई अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए नगर परिषद और होमगार्ड के जवानों द्वारा कार्यवाही जारी है । शहर में मंगलवार को भी प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । नगर परिषद के स्वास्थ अधिकारी संजय खोखर ने बताया की मंगलवार को सूचना केंद्र, यूआईटी मार्केट , गोल प्याऊ चौराहा सहित और भी अन्य चिन्हित स्थानों पर अतिक्रमण हटाते हुए व्यापारियों से सामान दुकान के भीतर रखने की अपील की नही मानने वाले दुकानदारों के सामान जप्त किए ।