थानाधिकारी माया बैरवा पर पैसे लेकर समझौते का दबाव बनाने का गंभीर आरोप
शाहपुरा@(किशन वैष्णव) नई राज्यास पुजारी जगदीश वैष्णव ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी।शिकायत में पुजारी ने बताया की मेरे कोई सतानं नही होने के कारण अभियुक्तगण कैलाश पिता मदन लाल वैष्णव,राजेंद्र पिता कैलाश वैष्णव,द्वारका पुत्र कैलाश वैष्णव,रामेश्वर वैष्णव व रामलाल वैष्णव मेरी जायदाद को जबरन हड़प करना चाहते है।मुझे मंदिर की ओर से मंदिर भूमि डोली के रूप में दी गयी है। जिस पर परिवादी पूर्वजों के समय से भूमि कब्जा काश्त कर फसल काश्त करते चले आ रहे है। परिवादी का जायन्दा संतान नही होने के कारण अभियुक्तगण उक्त भूमि को हड़पने का प्रयास कर रहे हैं।परिवादी जगदीश वैष्णव का पुश्तैनी भूमि मकान भूखण्ड व बाड़ा व सोनें चांदी के जर जैवरात मादलिया ढाई तोले सोने आदि जगदीश को विश्वास में लेकर बहला फुसला कर अभियुक्तगणों ने ले लिए और भूमि हड़पने की नियत से जबरन गाली गलौज और मारपीट करते हैं।परिवादी ने दी रिपोर्ट में बताया की आज से 1 वर्ष पूर्व अभिउक्तगण खेत पर जाते समय आड़े फिर कर लकड़ियों से मारपीट की वही आज से 15 दिन पूर्व भी अभियुक्त राजेंद्र जबरन अनाधिकृत मकान में प्रवेश कर मारपीट कर जायदाद की वसीयत अपने नाम करने पर आमादा हो गया।जान से खत्म करने की धमकी दी गई और जायदार पर जबरन कब्जा कर लिया।परिवादी ने जिला पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया की जब मेने फुलिया कला थाना पुलिस को मामले की रिपोर्ट दी तो थानाधिकारी माया बैरवा ने अभियुक्तगणों से मिलीभगत कर पैसे लेकर जबरन समझौते का दबाव बनाया और जेल में सड़ाने की धमकी दी।वही थाने के बाहर अभियुक्त रामेश्वर वैष्णव व रामलाल वैष्णव ने हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी और कहा थाने में तेरी कुछ नही चलेगी पुलिस वाले हमारे मिलने वाले है।मामले में परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही गुहार लगाई।