Homeभीलवाड़ापरिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु शाहपुरा की हीरा बानू कायमखानी...

परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु शाहपुरा की हीरा बानू कायमखानी सम्मानित

शाहपुरा पेसवानी

शाहपुरा। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शाहपुरा की स्वास्थ्यकर्मी हीरा बानू कायमखानी को सम्मानित किया गया।

जिला चिकित्सालय शाहपुरा में प्रसाविका के पद पर कार्यरत हीरा बानू कायमखानी को परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संवर्धन, परिवार नियोजन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और समुदाय में निरंतर उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हीरा बानू के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सेवाएं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या नियंत्रण, प्रसव पूर्व और पश्चात देखभाल, महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता और परिवार नियोजन साधनों के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों एवं विभिन्न ब्लॉकों से आए कर्मचारियों ने भी भाग लिया। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि परिवार कल्याण और जनसंख्या स्थिरता समाज के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इस दिशा में हीरा बानू जैसी कर्मठ कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय है, जिन्होंने जनजागरूकता की अलख जगाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

हीरा बानू कायमखानी ने सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे शाहपुरा स्वास्थ्य परिवार का है और वह आगे भी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेंगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES