Homeभीलवाड़ापारिवारिक जिम्मेदारियों सहित कई भुमिकाओं के निर्वहन के बावजूद जया ने किया,...

पारिवारिक जिम्मेदारियों सहित कई भुमिकाओं के निर्वहन के बावजूद जया ने किया, समाज को गोरवान्वित: जीनगर

सैकड़ों की तादाद में मौजूद कई स्वयंसेवी संगठनों के लोग बने नागरिक अभिनंदन के साक्षी
भीलवाड़ा/कहते हैं, घर में बेटी हो तो मानो घर में फूल खिला हो। बेटियां, घर की रौनक होती हैं, घर की खुशियों की वजह होती हैं। वो सुर्य की एक ऐसी ताजा किरण की तरह होती हैं जो पूरे घर को रोशन कर देती हैं। बेटियों के प्यार में वो जादुई ताकत होती है जो हर मुश्किल घड़ी को आसान बना देती है। बेटियां ना सिर्फ घर की, बल्कि समाज की भी शान होती हैं। वो ना केवल अपने घर को बल्कि अपने ससुराल को भी संवारती हैं। वो एक प्यारी मां, भाई के लिए दयालु बहन और पति के लिए समझदार पत्नी होती हैं। ये सबकुछ साबित कर दिखाया है भीलवाड़ा की बेटी जया चौहान जो नारी शक्ति की हर भुमिका को बखुबी निभा रही हैं। यह विचार आज जया के नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान राजस्थान पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश जीनगर ने व्यक्त किए। जीनगर ने बताया की जया चौहान ने पिछले दिनों फॉरएवर स्टार इंडिया के प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सैकड़ो महिलाओं के बीच हिस्सा लेकर भी मिसेज राजस्थान का खिताब जीता। जया माली समाज के अग्रणी नेता गोपाललाल माली की सुपुत्री व विजयनगर के प्रसिद्ध मिठाई व्यवसायी मंगल प्रसाद चौहान की पुत्रवधु है। बताया जाता है कि जया चौहान ने पहली बार मिसेज राजस्थान का खिताब जीता है। मिसेज राजस्थान बनने से पहले वह इस स्पर्धा में टॉप 3 में भी जगह बना चुकी थी। मिस इंडिया स्पर्धा में जहां 200 से अधिक कंटेस्टेंट ने रैम्प पर अपने अदाकारी का जलवा दिखाया। जया चौहान ने फैशन की दुनिया में अपनी जीत का पहला बड़ा खिताब मिसेज राजस्थान बनकर हासिल किया।
*जया का एक परिचय …..*
जया ने राजस्थान की एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर से एमएससी आईटी की डिग्री हासिल की है और वर्तमान में कंचन देवी कॉलेज में व्याख्याता है। जया चौहान हमेशा सामाजिक कार्य में भी सक्रिय व अग्रणी रही है, जया चौहान का परिवार एक किसान वर्ग से जुड़ा हुआ है। जया चौहान ने अपने परिवार के सपनों से अलग अपने फैशन को फॉलो किया। फैशन जगत और मॉडलिंग में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। जया की मानें तो वह इस जीत के बाद फैशन जगत की बड़ी प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है। वह बताती है की फैशन जगत, मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया से पहले कोई संबंध नहीं था, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र में कुछ करने की ठानी और मिसेज राजस्थान का खिताब जीतकर समाज को गोरवान्वित व परिवार का नाम रोशन किया है। नागरिक अभिनंदन के दौरान कई स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों सहित परिषद के बालगोविंद व्यास, मुकेश बुलीवाल, सुनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।
*ये बने नागरिक समारोह के साक्षी ….*
शहर विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, एलएनजे ग्रुप के रजनीश वर्मा एक दर्जन से अधिक स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संगठन, युनेस्को के निवर्तमान अध्यक्ष चेतन मानसिंहका इंटरनेशनल गजल गायक दीपेश विश्वनावत रमा कथक संस्थान की रमा पच्चिसया आदि।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES