Homeभीलवाड़ासांसद खेल महोत्सव समापन पर मोदी का देश के युवा खिलाड़ियों से...

सांसद खेल महोत्सव समापन पर मोदी का देश के युवा खिलाड़ियों से वर्चुअल संवाद

भाजपायों ने अटल जी की जन्मशताब्दी अटल स्मृति वर्ष पर सुशासन दिवस के रूप में मना पुष्पांजलि अर्पित की

भीलवाड़ा 25 दिसंबर
स्मार्ट हलचल|भारत रत्न स्व॰ अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर देश भर में एक साथ हो रहे सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के वर्चुअल माध्यम से देश भर के खिलाड़ियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया, देश के युवा खिलाड़ियों से देश के विभिन्न राज्यों से उन्होंने वर्चुअल संवाद भी किया,
29 अगस्त से प्रारंभ हुआ सासद खेल महोत्सव में 290 सासदो ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए महोत्सव में एक करोड़ युवा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिससे ग्रामीण, विधानसभा व लोकसभा स्तर तक खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला

भाजपा जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेई जी की “जन्म शताब्दी” ‘अटल स्मृति वर्ष’ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा की अध्यक्षता में , सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर , देवांश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाइव वर्चुअल सम्बोधन कार्यक्रम आज गुरुवार प्रात:भीलवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय पर बड़ी स्क्रीन पर लाइव वर्चुअल देखकर किया
25 दिसंबर अटल जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित कर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया
इस अवसर पर जिला संयोजक अटल स्मृति वर्ष एवं महापौर नगर निगम राकेश पाठक, कार्यक्रम प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सह प्रभारी राकेश कसेरा ,आईटी कोऑर्डिनेटर अजय नोलखा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी ने किया
सांसद अग्रवाल ने देशव्यापी कार्यक्रम सांसद खेल महोत्सव के समापन के अवसर पर उन्होंने अटल जी को याद करते हुए स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से सड़कों का जाल व नदियों को जोड़ने का कार्यक्रम की याद दिलाई, उन्होंने कहा कि 101 वर्ष पूर्ण होने पर इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि युवा निर्माण होगा तो राष्ट्र का निर्माण होगा सांसद खेल महोत्सव से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे जिसमे सभी को सहभागिता निभानी होगी
इस अवसर पर श्रधेय ‘अटल जी’ को भावांजलि पुष्पांजलि अर्पित की गई उनकी तस्वीर पर भाजपा जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की
पांच खिलाड़ियों का किया सम्मान
सांसद खेल महोत्सव के समापन के अवसर पर जिले के पांच वर्ल्ड, एशियन एवं राष्ट्रीय खेलों में श्रेष्ठ रहे पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उन्हें पगड़ी, दुपट्टा पहना कर मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल एवं कार्यक्रम कीअध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाअध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा महापौर नगर निगम राकेश पाठक ने सम्मानित किया जिसमें अश्वनी बिश्नोई ,निखिल जाट शाहपुरा, अंजलि कच्छावा, चार्वी माली ,अनीता जाट सम्मिलित थी

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES