सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के चावंडिया गांव में ग्रामीणों द्वारा चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण पर पारंपरिक गैर नृत्य का आयोजन शुरू किया गया । इस रंगारंग आयोजन में गांव के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पारंपरिक वेशभूषा में गैर नृत्य कर लोक संस्कृति की झलक पेश की । ग्रामीण शुभम ओझा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण पर दो दिवसीय गैर नृत्य की शुरुआत गुरुवार रात्रि से हुई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया । गांव में लगभग 15 वर्षों से बंद हुए इस राजस्थानी परंपरा के लोक नृत्य का फिर से आयोजन किया गया, इसमें युवा पीढ़ी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, गैर नृत्य के दौरान पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की गूंज और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे ग्रामीणों ने समा बांध दिया ।।