अजीज भाटी
रोपां:- पारोली में 21 अगस्त को आरक्षण के विरोध में भारत बंद के तहत रैली आयोजित होगी। ईश्वरलाल मेघवंशी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय एससी एसटी आरक्षण का वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद के समर्थन में पारोली कस्बे में बुधवार को सुबह 8 बजे में 2 बजे तक शांतिपूर्ण स्वैच्छिक बंद किया जाएगा। जिसमें पारोली के तेजाजी के स्थान पर करीब 200, 250 लोग रैली में शामिल होकर रैली शुरू की जाएगी। जो रैली तेजाजी के स्थान से बारि का बुरा, बैरवा मौहल्ले, बड़ा मंदिर, सदर बाजार, बस स्टैंड, डोला चौराहा, लक्ष्मीपुरा बालाजी से होते हुए बस स्टैंड दीनदयाल चौराहे पर समापन किया जाएगा। उक्त रैली के अध्यक्ष ईश्वरलाल बलाई, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार रेगर, उनके सहयोगी भागचंद मीणा, दुर्गालाल बैरवा, राजूलाल रेगर, बाबूलाल बलाई, घनश्याम हरिजन सहित कई व्यक्ति मौजूद रहेंगे। व्यापारियों, ग्रामीणों, आमजन से पारोली कस्बा शांतिपूर्ण बंद करने में आवश्यक सहयोग देने देकर शांतिपूर्ण बंद करने की अपील की गई।