अजीज भाटी
रोपां 21 अगस्त । पारोली में एससी एसटी समाज द्वारा आरक्षण के उप वर्गीकरण के विरोध में रैली निकाली गई। ईश्वर बलाई ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी आरक्षण के उप वर्गीकरण के फैसले के विरोध में बुधवार को पारोली में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों ने मिलकर रैली । इसी दौरान पारोली में बाजार बंद रहे। रैली मीरानगर चौराहा स्थित तेजाजी चौक से शुरू होकर रेगर मौहल्ला, बैरवा मौहल्ला, सदर बाजार, गणेश चौक, बस स्टैंड, ढोला चौराहा, लक्ष्मीपुरा, भील बस्ती, बालाजी रोड़, खटीक मौहल्ला, हरिजन बस्ती होते हुए तेजाजी चौक में रैली शांतिपूर्ण संपन्न हुई। व्यापारी वर्ग ने भी सुबह 8 बजे से 2 बजे तक बाजार बंद रखे। रैली में पारोली के एससी एसटी समुदाय के लोगों के साथ लक्ष्मीपुरा, मीरानगर, अमरपुरा, भैरूखेड़ा, वल्लभनगर, कोठाज, आसावरी, रोपां, बागूदार के एससी एसटी के समुदाय के लोगों ने रैली में भाग लिया। रैली में कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब अमर रहें, संविधान जिंदाबाद, एससी एसटी एकता जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। रैली में ईश्वर बलाई, भागचंद मीणा, बाबूलाल मेघवंशी, दुर्गालाल बैरवा, किशोर बलाई, मुकेश रेगर, गोपाल भील, घनश्याम हरिजन के साथ कई लोगों ने समाज में एकता बनाए रखने व शिक्षित बनने का संकल्प लिया। पारोली थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहे ।