अजीज भाटी
रोपां:- 2 नवम्बर
विधानसभा चुनाव में जहाजपुर कोटडी से कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज गुर्जर के पारोली क्षेत्र में श्री हरि दर्शन यात्रा के दौरान ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्षा से भव्य अभिनंदन किया गया। गुरुवार को धीरज गुर्जर ने जहाजपुर कोटडी क्षेत्र के पारोली रोपां नराणा बैरी पंडेर सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया। कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा पारोली कस्बें के ढोला चौराहे पर जेसीबी मशीनों से पुष्पवर्षा कर करते हुए भव्य अभिनंदन किया। इस दौरान जगह जगह पर ग्रामवासियों द्वारा माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
धीरज गुर्जर ने नालेश्वर महादेव के दर्शन किए। इसी दौरान नालेश्वर महादेव के यहां क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए लोगों ने सपा माला पहनकर भव्य स्वागत किया इस दौरान जामोली सरपंच देवराज गुर्जर, ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट, डीआर सांवरिया धाकड़, , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अल्ताफ मोहम्मद,भरणीकलां सरपंच मुकेश धाकड़, बागुदार सरपंच शंकर गुर्जर, रोपा सरपंच सत्यनारायण धाकड़, रामकिशन धाकड़ नराणा शिवराज सुथार, विनोद शर्मा,
सहित कांग्रेस के सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहें।