अजीज भाटी
रोपां:- 3 मार्च । पारोली कस्बें में भाजपा युवा नेता समाजसेवी भामाशाह भरत सिंह राठौड़ के 31वें जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर प्रभारी दुर्गेश गुगलिया ने बताया की भरत सिंह राठोड के जन्म दिवस पर सेवा कार्य मे 571 यूनिट रक्त संग्रहित, चिकित्सा शिविर का आयोजन सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर व निशुल्क चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक रक्तदान देवराज सुल्तानिया, दिव्यांग प्रभारी संजय बम्ब,परिषद अध्यक्ष दीपक टाक,भरत सिंह राठौड़, ने मां भारती, स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में 571 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर में रामस्नेही चिकित्सालय, महात्मा गांधी चिकित्सालय, अरिहंत हॉस्पिटल, भीलवाड़ा ब्लड सेंटर, केशव हॉस्पिटल देवली की टीमों ने योगदान दिया। वहीं 17 मोतियाबिंद के रोगियों को भीलवाड़ा ले जाकर अरिहंत हॉस्पिटल भीलवाड़ा में ऑपरेशन होगा। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भरत सिंह राठौड़ के जन्मदिवस पर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की गई। भरत सिंह राठौड़ द्वारा सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया। शिविर के दौरानभाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा,प्रताप युवा शक्ति दल नागेंद्र सिंह राणावत, शाहपुरा उपप्रधान हनुमान सिंह राणावत, पंकज सुगंधी शाहपुरा,रक्तदान जीवनदान ग्रुप के अध्यक्ष आसिफ मोहम्मद सधारा, रक्त मित्र मंडल सावर से राजेश जांगिड़, परिषद उपाध्यक्ष दुर्गेश गुगलिया, , पारोली भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, विजय शर्मा,विनोद धाकड़, ईमानदार मीणा, संजय शर्मा बिशनिया, श्याम पाराशर,विष्णु पाराशर, नगर अध्यक्ष महेंद्र खटीक, लव सिंह मीणा,कैलाशचंद्र धाकड़ शाहपुरा,, भूपेंद्र सिंह ठिकाना जामोली, रामकुंवार मीणा, महावीर लोहार,
सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।