पारोली पुलिस थाना की अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
अवैध गार्नेट खनन करते 7 सेपटर मशीनों को जप्त किया
पारोली पुलिस थाना की अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
रोपां:- 23 फरवरी पारोली थाना क्षेत्र में कवलियास गांव में पारोली पुलिस ने अवैध गार्नेट का खनन करते हुए 7 सेपटर मशीनों को जप्त किया। थानाधिकारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के निर्देशानुसार अवैध खननकर्ता के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हेतु पारोली थाना के कवलियास गांव के जंगल में थानाधिकारी पारोली मय पुलिस जाप्ता के दबिश देकर 7 सेपटर मशीन अवैध मिट्टी मिक्स गार्नेट का खनन करते हुए पाया जाने पर मौके से मशीनों को जप्त कर थाना परिसर में लाकर खड़ी की गई। पारोली पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करने हेतु खनन विभाग को सूचना दी गई।