अजीज भाटी
रोपा। पारोली थाना पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रही लकड़ी से भरे ट्रक को डिटेन किया। पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल ने बताया कि लकड़ी से भरा ट्रक पारोली से रोपा की तरफ आ रहा था। वही पारोली थाने के सामने पारोली पुलिस का जाप्ता नाकेबंदी कर गाड़ियों की जांच की। नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक पारोली से रोपा की तरफ आ रहा था। जिस पर त्रिपाल ढका हुआ था तो रोका गया। जिसमे अवैध लकड़ी भरी थी। चालक के पास लकड़ी परिवहन को लेकर कोई कागजात नहीं मिले। चालक सद्दाम पुत्र शहाबुद्दीन निवासी बेरी कला थाना मुलासर जिला डीडवाना का होना सामने आया। वहीं लड़कियों से भरी ट्रक को डिटेन कर वन विभाग को सूचना दी ।