अजीज भाटी
रोपां:- 23 सितम्बर पारोली पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। पारोली थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने सोमवार को थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र की शाम को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कर भाईचारे अमन चैन से रहने की अपील की गई। वहीं किसी भी प्रकार के सोशल मिडिया पर टिप्पणी से दूर रहें। अगर किसी की भावनाओं को आहत करने की नियत से पोस्ट की गई। तो पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी। यदि व्हाट्सएप ग्रुपों में भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली जाती हैं। तो ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सीएलजी बैठक में सत्यनारायण लढा, रामलखन सुवालका, श्रीराम वैष्णव, देवकिशन सुथार, जाकिर लोहार, शराफत लोहार, मुकेश रेगर, ऊंकार गाडरी, ईश्वर बलाई, हेमराज धाकड़ सहित सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र सहित पुलिस थाने का स्टाफ मौजूद था।