अजीज भाटी
रोपा। पारोली थाना क्षेत्र में गस्त के दौरान एक जेसीबी, 4 ट्रैक्टर पकड़े । पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि गुरुवार रात्रि में गस्त के दौरान ग्राम साखडा खाल के पास गांव के जंगल में जेसीबी व ट्रैक्टर नजर आए वहीं पुलिस को देखकर वहा मौजूद लोगो ने भागने का प्रयास किया । पुलिस ने पीछा किया । इस दौरान चालक एक जेसीबी मशीन, व चार ट्रैक्टर छोड कर भाग छुटे वही पुलिस ने चार ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा किया।