भीलवाड़ा। पारोली थाना पुलिस ने वांछित आरोपी हिस्ट्रीशीटर कालूलाल गुर्जर को किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिले में आपराधिक मामलो में वांछित चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी राजेश आर्य शाहपुरा एवं सुरेश डाबिया वृताधिकारी वृत कोटडी के निकटतम सुपरविजन में और थानाप्रभारी थाना पारोली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया और पारोली थाना क्षेत्र के एक प्रकरण मे वांछित आपराधि व एच.एस.को गिरफतार किया गया। प्रार्थी धर्मवीर चौधरी पुत्र पुरणसिंह खर्रा उम्र 30 साल जाति जाट निवासी नांगल कंला पीएस गोविन्दगढ जयपुर हाल मैनेजर आर.बी माइंस एण्ड मिनरल्स घेवरिया पीएस पारोली ने रिपोर्ट देकर बताया कि दिनांक 17.06.2025 को माइंस पर कुछ लोग आए और खनन कार्य मे बाधा पहुचाने लगे व मजदुरो के साथ मारपीट कर अवैध वसुली व मांग करने लगे व माईस पर पर खनन कार्य को रोकने व मारपीट की धमकी देने लगे। उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और अभियुक्त कालुलाल गुर्जर उम्र 40 साल निवासी घेवरिया थाना पारोली जिला भीलवाडा को गिरफतार करने के बाद न्यायालय में पेश किया । टीम में सियाराम थानाधिकारी, प्रभाती लाल उ.नि., एच सी रामेश्वर लाल , कांस्टेबल भागीरथ,धर्मेन्द्र शामिल थे।


