Homeभीलवाड़ापारोली थाने में सुरक्षा सखियों को बैग वितरित किये

पारोली थाने में सुरक्षा सखियों को बैग वितरित किये

अजीज भाटी
रोपां:- 8 अप्रैल । पारोली थाने में सुरक्षा सखी को बैग वितरित किए गए। पारोली थाना प्रभारी नंद सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शनिवार को पारोली थाना परिसर में सुरक्षा सखी को बैग वितरित किया गया। वहीं सुरक्षा सखियों ने प्रशिक्षण देने व सार्वजनिक जगह व स्कूलों में शिकायत पेटी लगाने व समय समय पर मीटिंग बुलाने व व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें हमें जोड़ा जाए व थाने में आने वाले नए स्टाफ के मोबाइल नंबर ग्रुप में सेंड किए जाए आदि पर चर्चा की गई। जिस पर थाना प्रभारी नंद सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि इन सब बातों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी नंद सिंह, दीवान जगदीश भाट, कांस्टेबल संदीप, संजय, लोकेंद्र, सुरक्षा सखी में रामभरोसी मीणा, चंदा जैन, भगवती कंवर, राजश्री टांक, सरला शर्मा, सीमा वैष्णव, सोनू पाराशर आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -