भीलवाड़ा । भीमगंज थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप नगर निगम के वार्ड नम्बर 50 के भाजपाई पार्षद उदय लाल तेली पुत्र श्यामलाल तेली को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आदर्श नगर निवासी अभिषेक पुत्र भगत सैन ने थाने में रिपोर्ट दी कि रविवार रात भाजपा पार्षद उदय लाल तेली व उसके बेटे मनीष तेली ने जान से मारने की नियत से उसके छोटे भाई तुषार सैन पर गाडी चढाने का प्रयास किया, जिससे उसे चोटे आई, पुलिस ने पीड़ित अभिषेक सैन की रिपोर्ट पर भाजपा पार्षद तेली को गिरफ्तार कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर के समक्ष पेश किया। वहीं थानाधिकारी ने बताया कि तेली व सैन के बीच आये दिन झगडे होते रहते है, दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ रिपोर्ट दे रखी है।


