भीलवाड़ा । वस्त्रनगरी में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती का पंच दिवसीय महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । महोत्सव के चौथे दिन गुरुवार की संध्या पर ब्राह्मण समाज के सैकडो लोगो ने परशुराम सर्किल पर 501 दीप प्रज्वलित कर भव्य आतिशबाजी की युवाओं ने भगवा ध्वज लहराए डीजे की धुन पर खूब थिरके। वही शुक्रवार को सुबह गाजे बाजे के साथ चाणक्य सर्किल से विशाल शोभायात्रा और वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमे समाज के सैकडो लोग मौजूद रहे । महिलाओं पुरुष बच्चे हो या युवा सभी में बढ़चढ़ कर और उत्साह पूर्वक भाग लिया । शोभायत्रा का विभिन्न संगठनों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया वही भगवान परशुराम के जयकारों से वस्त्रनगरी गूंज उठी । शोभायात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई परशुराम सर्किल पर आकर संपन्न हुई जहां आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरित किया । शोभायात्रा का विशाल स्वरूप देखते बनता था जिसका एक छोर से दूसरे छोर तक कोई अंत नहीं दिखा । ब्रह्म समाज के लोगो में जोश और उत्साह दिखा ।