मेड़ता रोड में भरा पार्श्वनाथ मेला मेला,
श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मांगी मंन्नोतियां,
सुबह दस बजे किया झंडारोहण,
दोपहर को निकला वरघोड़ा।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड में स्थित प्राचीन फलवृद्धि पार्श्वनाथ जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का मेला शुक्रवार को भरा गया। सुबह दस बजे झंडारोहण किया गया। दोपहर दो बजे बाद वरघोड़ा निकाला गया। मंदिर परिसर में भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जैन समाज के लोगों ने पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन कर मन्नोंतियाां मांगी।
मेड़ता रोड में पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आसोज का भरा जाना वाला मेला शुक्रवार को पूर्ण यौवन पर था। दिनभर धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पन्नालाल सिंघवी, सचिव चंचरलमल नाहर सहित भारी संख्या में जैन समाज के श्रद्घालु उपस्थित थे। दोपहर दो बजे पंच कल्याणक पूजा के बाद वरघोड़ा निकाला गया। भगवान को रथ में विराजित कर बैंड बाजों सहित मंदिर के चारो ओर वरघोड़ा निकाला गया। शोभायात्रा में भगवान पार्श्वनाथ, आदि भैरवदेव की प्रतिमाएं शोभित थी। वरघोड़ा के साथ ही चांदी की रेवाड़ी निकाली गई। मेले मेंं मेड़ता रोड सहित नागौर जिले के कुचेरा, खजवाना, मेड़तासिटी, पाली जिले के जैतारण, आंनदपुर कालु, रायपुर आदि सहित जयपुर, जोधपुर, चैन्नई, बैगंलोर आदि से भी भारी संख्या में जैन समाज के श्रद्घालु पहुंचे। जैन समाज के लोगों ने दर्शनलाभ के साथ साथ झूलों आदि का आनंद लिया। तो दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी आइसक्रीम, मिठाई, नमकीन आदि का लुफ्त उठाया। इसी प्रकर चांदी की रेवाड़ी में विराजित पार्श्वनाथ भगवान को ब्रम्हाणी माता तालाब परिसर पहुंची। रेवाड़ी में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।