Homeराजस्थानअलवरनागेश्वर तीर्थ में पार्श्वनाथ जन्म दीक्षा कल्याणक महोत्सव 13 दिसंबर से

नागेश्वर तीर्थ में पार्श्वनाथ जन्म दीक्षा कल्याणक महोत्सव 13 दिसंबर से

चौमहला

स्मार्ट हलचल|नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ में तीन दिवसीय श्री पार्श्वनाथ प्रभु का जन्म दीक्षा कल्याणक महोत्सव 13 दिसंबर से प्रांरभ होगा। महोत्सव के दौरान तीर्थ स्थल पर अठ्ठम तप (तीन दिवसीय उपवास) की तपस्या करने वाले तपस्वियों का धारणा 12 दिसंबर को होगा तथा पारणा 16 दिसंबर को होगा। इसमें बड़ी संख्या में तपस्वी उपस्थित रहेंगे।
इस महोत्सव में आचार्य नवरत्नसागर सुरीश्वर म सा के कृपापात्र आचार्य विश्वरत्नसागरसुरीश्वर म सा आदि ठाणा की निश्रा में होगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देशभर से अठ्ठम तप की आराधना के लिए श्रद्धालु पहुंचेंगे। पेढ़ी सचिव धर्मचंद जैन ने महोत्सव के दौरान अठ्ठम तप आराधना का लाभ लेने की अपील की है।

नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ में जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर तीर्थ स्थल पर की जा रही तैयारी—

कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 दिसंबर को भगवान का कल्याणक महोत्सव तथा भक्ति भावना, 14 दिसंबर को मुख्य रूप से भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव होगा। इसके तहत भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। इसमें
रथ, इन्द्रध्वजा, हाथी, घोड़े-बग्गी एवं बैंड बाजे आदि शामिल होंगे। इसी दिन श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन, भक्ति भावना एवं साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन होगा। महोत्सव में तीसरे दिन 15 को भगवान के दीक्षा कल्याणक एवं भक्ति भावना होगी। आयोजक परिवार द्वारा तपस्वियों का बहुमान किया जाएगा। कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध जैन संगीतकार एवं विधिकारक शिरकत करेंगे। भगवान के कल्याणकों का संगीत के साथ मंचन किया जाएगा। आयोजक परिवार द्वारा महोत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। टेंट के डोम, पांडाल, रंगोली, गहुली, मंदिर लाइट डेकोरेशन सहित विभिन्न प्रकार की साज सज्जा की जाएगी।

कार्यक्रम में देशभर से आएंगे श्रद्धालु—

पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव में अठ्ठम तप की आराधना करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली सहित देश के कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचेंगे। तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है।

रविवार को बैठक हुई
श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी पर नागेश्वर ट्रस्ट मंडल व आलोट,चौमहला ,उन्हेल जैन श्री संघ की बैठक नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी के सचिव धर्मचंद जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी महोत्सव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई व अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में कोषाध्यक्ष प्रसन्न लोढ़ा, ट्रस्टी गौतम जैन, बाबूलाल आंचलिया, शैलेश आंचलिया, मोहन जैन, राहुल रांका, हंसराज जैन, वीरेंद्र डोसी, दिलीप जैन, अशोक भंडारी, सोनू जैन, धर्मचंद जैन सेदरा सहित आलोट चौमहला उन्हेल के समाजजन मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES