Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपार्श्वनाथ प्लेसमेंट वेलफेयर सोसायटी का अधिवेशन सम्मपन्न

पार्श्वनाथ प्लेसमेंट वेलफेयर सोसायटी का अधिवेशन सम्मपन्न

पार्श्वनाथ प्लेसमेंट वेलफेयर सोसायटी का अधिवेशन सम्मपन्न
हेल्प डेस्क बनाकर सोसायटी की समस्या का होगा समाधान — हरीश राज पुरोहित
हरीश राजपुरोहीत अध्यक्ष,भूपेन्द्र विजय बने सचिव
—सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारणी का गठन
कोटा।स्मार्ट हलचल/पार्श्वनाथ प्लेसमेंट वेलफेयर सोसायटी का अधिवेशन सोसयटी सभागार में रविवार को सम्पन्न हुआ। नवीन कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। एडवोकेट शैलेंद्र माथुर ने बताया कि अध्यक्ष पद पर हरीश राजपुरोहीत,उपाध्यक्ष राकेश नाकोड़ा,सचिव भूपेन्द्र विजय ,कोषाध्यक्ष विकास शर्मा को सर्वसम्मित से चुना गया। इसी प्रकार सोसाइटी सदस्य लोकेश शर्मा ,अभिषेक जैन,दिनेश माहेश्वरी ,मोहन विजय ,अभिषेक गहलोत ,डॉ सौरभ जी ,तन्नु त्रिवेदी ,नीतू सिंह सिद्धू को सदस्य नियुक्त किया गया।
अध्यक्ष हरीश राज पुरोहित ने सदस्यो का आभार प्रकट करते हुए सोसायटी के विकास एवं आसपास क्षेत्र से सामाजिक कार्य में निर्वहन की बात कही। सोसयाटी में समस्यों को समाधान के लिए हेल्प डेस्क बनाकर निवारण किया जाएगा।
वहीं सचिव भूपेन्द्र विजय ने बताया कि समिति से सही संचालन के लिए कानूनी सलाहकार शलेन्द्र माथुर ,संरक्षक वी.पी डीडवानिया व मुकेश जैन को नियुक्त किया गया है। सोसाइटी उपाध्यक्ष राकेश नाकोड़ा व कोषाध्यक्ष विकास जी शर्मा ने सभी को एकजुटता एवं मिलनसारिता वर्षप्रयन्त कार्य करने की बात मंच से कही और कहा कि सोसायटी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में लिए कटिबद्ध है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES