100 टन सरिया खुर्द बुर्द करते दो गिरफ्तार, पांच अन्य अपराधी नामजद,Parsoli Police Patrol
स्मार्ट हलचल @ महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/पुलिस ने 60 लाख रुपये मूल्य से अधिक का 100 टन सरिया खुर्द बुर्द करते दो को गिरफ्तार कर पांच अन्य अपराधी को नामजद किया। पारसोली पुलिस ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि बिछौर हाईवे स्थित होटल के पीछे आड में दो ट्रेलर से कुछ लोग सरिया उतार रहे है। इस पर पारसोली थानाधिकारी प्रेमसिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त होटल पर दबिश दी गई।
होटल संचालक उदय गिरी के द्वारा ट्रेलर चालक के साथ अन्य युवक जितेन्द्र सिंह व उदयसिंह के माध्यम से गुजरात से लाया गया। सरिया बिना किसी अधिकार के चोरी से होटल संचालक को बेचना पाया गया। पुलिस की दबिश के दौरान महेन्द्र पुत्र देराज जाट उम्र 19 साल निवासी बीजराड थाना बीजराड जिला बाडमेर एवं छगनलाल पुत्र धर्माराम जाट उम्र 20 साल निवासी नांद थाना सदर बाडमेर जिला बाडमेर को मौके पर पकड़ा गया व शेष 5 युवक मय होटल संचालक होटल के पीछे स्थित पहाड़ी की आड में भागने में कामयाब रहे।
मौके पर उक्त ट्रेलरों से अभियुक्तो द्वारा करीब 18.5 टन सरिया उतारा जा चुका था। पुलिस द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तो से जानकारी में आया कि फरार अभियुक्त पूरा ही सरिया चोरी छिपे बेचकर सरियों के संबंध में लूट को लेकर आगे कहीं झूठा प्रकरण दर्ज कराते। दोनो ट्रेलर मय खुर्द बुर्द सरियों सहित जप्त कर इस संबंध में सरिया खरीददार अन्य लोगो के संबंध में अनुसंधान जारी है।
– यह हुए गिरफ्तार
महेन्द्र पुत्र देराज जाट उम्र 19 साल निवासी बीजराड थाना बीजराड जिला बाडमेर एवं छगनलाल पुत्र धर्माराम जाट उम्र 20 साल निवासी नांद थाना सदर बाड़मेर जिला बाड़मेर
– यह हुए फरार
रायमल राम पुत्र मगाराम जाट निवासी भोजरिया थाना चौहटन जिला बाडमेर, थानाराम पुत्र नारणा राम जाट निवासी तालसर जिला बाडमेर, जितेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह सोलंकी निवासी बांसा जिला राजसमंद एवं उदयसिंह पुत्र हजारी सिंह निवासी बांसा जिला राजसमंद तथा उदय गिरी पुत्र मोहन गिरी गौस्वामी निवासी बिछौर।