Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़पारसोली थाना पुलिस 3 किलो से अधिक अवैध अफीम को किया जब्त,एक...

पारसोली थाना पुलिस 3 किलो से अधिक अवैध अफीम को किया जब्त,एक गिरफ्तार

पारसोली थाना पुलिस 3 किलो से अधिक अवैध अफीम को किया जब्त,एक गिरफ्तार

स्मार्ट हलचल। महेन्द्र धाकड़

चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल।जिले की पारसोली थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 3 किलो से अधिक अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी मोटर साईकिल की सीट के नीचे अफीम छिपा कर ले जा रहा था। पारसोली थानाधिकारी प्रेमसिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश में एसएचओ उप निरीक्षक के नेतृत्व में एएसआई भवानी सिंह, कानि बाबूलाल, गिर्राज व हरदीना राम द्वारा शुक्रवार को राजपुरा से रतनपुरा जाने वाले घुमाव पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति पुलिस जाप्ता को देख मोटर साईकिल वापस मोडकर भागने लगा। जिसको एसएचओ व पुलिस जाप्ता द्वारा पकडा और पुलिस को देख भागना संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो उसकी मोटर साईकिल के सीट के नीचे चार प्लास्टिक थैलियों में कुल 3 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी साडास थाने के तुम्बड़िया निवासी 48 वर्षीय शम्भुलाल पुत्र लालु बैरवा को गिरफतार किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES