मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।खेल जगत में भीलवाड़ा के होनहार खिलाड़ी पार्थ सांगावत ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है।सीबीएसई स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पार्थ का चयन स्टेट लेवल से नेशनल लेवल के लिए हुआ है।पार्थ सांगावत भीलवाड़ा निवासी सेवानिवृत्त थानेदार बद्रीलाल सांगावत के सुपोत्र हैं।उनके राष्ट्रीय स्तर पर चयन की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।पार्थ के दादा बद्रीलाल सांगावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा पौत्र बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में गहरी रुचि रखता है।उसने मेहनत और लगन से आज यह मुकाम पाया है।मुझे गर्व है कि उसने न सिर्फ परिवार बल्कि जिले और प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।पार्थ के कोच और साथियों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल विशेषज्ञों का कहना है कि पार्थ का जज़्बा और समर्पण आने वाले समय में उन्हें और भी ऊँचाइयों पर ले जाएगा।पार्थ का यह चयन जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण है और निश्चित रूप से यह उपलब्धि अन्य युवाओं को भी खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।