अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल|प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर प्रशान्त मजूमदार फॉरएवर मिस इंडिया ब्यूटी पेजेन्ट में फैशन डिजाइनर के रूप में हिस्सा लेंगे। मिस इंडिया का यह आयोजन 19 से 21 दिसम्बर तक जयपुर स्थित जी स्टूडियो में आयोजित होगा, जहाँ फॉरएवर मिस यूनिवर्स, मिसेज इंडिया और मिस टीन इंडिया की विजेताओं की क्राउन सेरेमनी भी होगी। कई प्रतिष्ठित हस्तियों के लिए परिधानों की डिजाइनिंग करने के साथ-साथ दिल्ली के रहने वाले प्रशान्त कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय फैशन शो और ब्यूटी पेजेन्ट में भी भाग ले चुके हैं। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल और निदेशक जया चौहान ने बताया कि मिस इंडिया ब्यूटी पेजेन्ट को आधुनिक तकनीक से प्रस्तुत किया जायेगा एवं आयोजन को मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित किया जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय फैशन कोरियोग्राफर शाय लोबो मिस इंडिया इवेन्ट की कोरियोग्राफी और डायरेक्शन करेंगे। शाय लोबो फैशन इण्डस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं तथा वे शाहरुख खान, आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडिज सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ काम कर चुके हैं।


