बून्दी- स्मार्ट हलचल/जिले के लाखेरी कस्बे के हर्षित मीणा पुत्र मुकेश मीणा ने राजधानी नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में 10 से 13 जनवरी तक आयोजित 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान टीम की ओर से राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पहली बार आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलाॅग कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के दलों ने हिस्सा लिया। जिसमें राजस्थान की ओर से 39 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें बून्दी से हर्षित मीणा उपस्थित रहा। इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 4 लाख युवाओं ने आवेदन किया, यह प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित हुई थी, प्रथम चरण में ऑनलाइन क्विज, द्वितीय चरण में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता हुई, जिसमें 10 प्रमुख विषयों में से किसी एक विषय पर लिखना या तृतीय चरण में राज्य स्तर पर चयनित सिर्फ 213 युवाओं का पीपीटी तथा इंटरव्यू राउंड हुआ, जिसमें सिर्फ 39 युवाओं का चयन राजस्थान दल के रूप में हुआ। इन सभी 39 युवाओं का 9 से 12 जनवरी एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राजस्थान युवा महोत्सव में राजस्थान राज्य खेल एवं युवा मामले मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आंनद महिंद्रा चैयरमेन महिंद्रा, एस स्वामिनाथन चैयरमेन इसरो, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री, आदि ने युवाओं को सफल बनने के लिए प्रोत्साहन किया। राजस्थान दल को पीएम संग्रहालय, नेशनल वार मेमोरियल तथा कर्तव्य पथ देखने का अवसर प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाना है, जिसमें 10 महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। एक खिलाड़ी होने के कारण हर्षित ने खेलों के क्षेत्र में अपने विचार, समस्याओं के समाधान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखा। हर्षित ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास मध्यम वर्गीय परिवारों के होनहार खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति तथा चिकित्सा बीमा जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए तथा खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क खेल कोच तथा खेल अकेडमीयां बनवानी चाहिए।