बनेड़ा – कस्बे में अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण के साप्ताहिक सेवाश्रम कार्यक्रम के तहत रविवार को मांडल गेट स्थित महा सतीया मोक्षधाम के बाहर स्थित पशुओं के पानी पीने की पो को खाली करने के पश्चात मलबे व काई को एसिड से साफ करने के बाद में फिर पानी से धोकर के कल्ली से पुताई की गई। इस पुनीत कार्य में अपना संस्थान के तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास, अरुण चंद्र देराश्री, भेरूलाल रेगर, कन्हैयालाल खटीक, शांतिलाल धावा, धन्नालाल भोई, कैलाश चंद्र गारु, मनोज काबरा, सत्यनारायण शर्मा, नीरज जैन, आशीष कुमार गारू, भेरूलाल खटीक, सरदार सिंह कानावत, कन्हैयालाल भाई, सत्यनारायण पांचाल, बालकृष्ण सोडाणी, विजय कुमार नुवाल, दिनेश स्वर्णकार, कैलाश चंद्र भोई, भगवती लाल तंबोली, कालू लाल सरगरा, सहित कई कार्यकर्ताओं श्रमदान किया गया। क्षेत्र में सेवा श्रम का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।