रायपुर 8 सितंबर । कस्बे के जैन स्थानक में चल रहे चातुर्मास में पर्युषण पर्व में आठवें पर्व दिन में क्षमा का महत्व बताया श्री रमिला कंवर, सुशीला कंवर आदि ठाणा 2 के वर्षावास में पर्यूषण पर्व सभी ने त्याग तपस्या का पूरा लाभ लिया एवं आठ दिनों तक अखंड 24 घंटे नवकार मंत्र का जाप किया जिसमें सभी ने बढ चढ कर हिस्सा लिया जिसमे गणपत लाल डांगी, नरेंद्र सिंह कोठारी गजेंद्र बोल्या चेतन सुखलेचा गौरव कोठारी ओर सभी जैन श्रावक व श्राविका सभी उपस्थित थे ।