शाहपुरा@(किशन वैष्णव )शाहपुरा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल व किशोरी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सुनील प्रसाद शर्मा पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।रायला पुलिस टीम द्वारा अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 08 साल से पशु कुरता अधिनियम में फरार चल रहे वारन्टी को गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 18 जनवरी को स्थाई वारन्टी सुरेश भाई पिता टेरसिंह जाति तुवर निवासी कलजीनी सरसवाणी थाना झालोद जिला दहोद गुजरात को न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया।