टाटिया में पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से
– 14 को 15 अप्रैल को विविध कार्यक्रम, महादेव भक्तों में उत्साह
डूंगरपुर। स्मार्ट हलचल/टाटिया के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर का दो दिवसीय शिखर प्रतिष्ठा एवं नंदी स्थापना का कार्यक्रम होगा। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। पशुपतिनाथ महादेव मंदिर टाटिया का आयोजन समस्त ग्रामवासी एवं युवा मंडल टाटिया द्वारा होगा। 14 व 15 अप्रैल को हिमाद्री स्नान, कलश यात्रा, गणपति व स्थापित देवता पूजन, मूर्ति जलाधिवास, कलश ध्वज दंड स्थापना होगी। समूचे टाटिया गांव में पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूर्ण तैयारी की गई है, कार्यक्रम में गाव का सामूहिक भोज भी होगा।