सी पी गोयल
स्मार्ट हलचल|नाहरगढ़|कस्बे से सुबह नाहरगढ़ कोटा कसबाथाना रोड़वेज बस निर्धारित समय सवा नौ बजे बारां के लिए रवाना हुई। बस चालक ने शराब पी रखी थी, बार बार बस अंसतुलित हो रही थी जिससे बस में बैठी सवारियां में घबराहट फैल गई और अफरातफरी का माहौल हो गया। यात्रियों ने बस को रूकवाया और नाहरगढ़ पुलिस को सूचना दी। नाहरगढ़ वृत निरीक्षक कमलसिंह ने बताया कि कस्बा नाहरगढ़ की बारां रोडवेज डिपो की बस सुबह 9.15 एएम पर कस्बा नाहरगढ़ से रवाना हुई जिसका चालक हरिराम पुत्र छीतरलाल जाति खारोला निवासी टोडा रायसिंह जिला टोंक का चला रहा था जिसने शराब पी रखी थी तो बस मै बैठी सवारियों ने बस को बरनी नदी के पास रूकवा दिया व थाने पर सुचना दी। थानाधिकारी कमलसिंह मय जाप्ता बरनी नदी के समीप पंहूचे और मौके पर पहुंचकर चालक को साथ मे लेकर अस्पताल नाहरगढ़ पहुंचे जहां पर चालक हरिराम का नशे शराब का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर चालक के खिलाफ धारा 355 सीबीएनएस की कार्यवाही की गई ।बस को परिचालक के साथ बारां डिपो रवाना किया गया।


