Homeअंतरराष्ट्रीयसाउथ सूडान में विमान हादसा , जिसमें 18 यात्रियों की दर्दनाक...

साउथ सूडान में विमान हादसा , जिसमें 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत

दक्षिण सूडान में एक विमान हादसे का शिकार हो गया है। इस विमान में यात्रियों और क्रू मेंबर्स समेत 21 लोग सवार थे। प्लेन हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। विमान यूनिटी ऑयलफील्ड एयरपोर्ट से उड़ान भरकर राजधानी जुबा जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। यूनिटी राज्य के सूचना मंत्री गटवेच बिपाल ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।

दो चीनी और एक भारतीय की मौत

इस विमान में तेल क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी सवार थे जो ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी (GPOC) से जुड़े थे। यह कंपनी चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और नाइल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के साथ मिलकर काम करती है। मृतकों में दो चीनी नागरिक और एक भारतीय नागरिक भी शामिल हैं

भीषण प्लेन हादसा दक्षिण सूडान के यूनिटी राज्य में एक ऑयल फील्ड के पास प्लेन के उड़ान भरने के दौरान सुबह साढ़े 10 बजे हुआ, जब प्लेन दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा जा रहा था. यह प्लेन चीनी तेल कंपनी ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी से जुड़ा था. सूचना मंत्री गटवेच बिपाल ने बताया कि हादसे के वक्त प्लेन में 21 लोग सवार थे. इसमें दो पायलट भी शामिल थे.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन में सवार अधिकतर लोग तेल कंपनी के कर्मचारी थी. संयुक्त राष्ट्र से जुडे रेडियो मिराया ने विमान के मैनिफेस्ट के हवाले से बताया कि मरने वालों में ज्यादातर दक्षिण सूडान के ही नागरिक थे. वहीं, मरने वालों में एक भारतीय और दो चीनी नागरिक भी शामिल थे. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक मरने वालों के पहचान की पुष्टि नहीं की है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES