सूरौठ।स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत मुख्यालय हुक्मी खेड़ा से गांव धुरसी को जाने वाले आम रास्ते में लंबे समय से गंदे पानी एवं कीचड़ का जमाव होने से राहगीर बेहद परेशान हैं। रास्ते में जल भराव की समस्या के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री एवं संभागीय आयुक्त को पत्र भेजकर कई साल से चल रही जल भराव की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। ग्रामीण जगदीश चौधरी, शिव सिंह आदि ने बताया कि हुक्मी खेड़ा से धुरसी को जाने वाले रास्ते में लंबे समय से व्याप्त जल भराव की समस्या का समाधान करवाने की मांग कई बार सम्बंधित अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण आम रास्ते में कई साल से गंदे पानी एवं कीचड़ का जमाव हो रहा है। इसी रास्ते में गांव का राजकीय स्कूल स्थित होने के कारण विद्यार्थियों को कीचड़ में हो कर गुजरना पड़ रहा है। आए दिन राहगीर एवं विद्यार्थी कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।