रोहित सोनी
आसींद । शादी समारोह के दौरान मिर्ची गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों रुपए की मिर्ची जल कर राख हो गई। नगरपालिका की अग्निशमन सेवा गाड़ी मौके पर पहुंची एव आग पर काबू पाया गया साहू मोहल्ला निवासी राधेश्याम पिता रामलाल साहू के मिर्ची गोदाम में आग लग गई साहू मोहल्ले में शादी समारोह के दौरान फटाके छोड़े गए पटाखे की चिंगारी आग गोदाम में पहुंच गई रास्ते में जा रही महिलाओं की नजर आग पर पड़ी तो ग्रामीणों ने नगरपालिका दमकल को सूचित किया। दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। राधेश्याम साहू ने बताया कि गोदाम में लगभग 50-60 बोरियां पड़ी हुई थी एक बोरी में 45 किलो मिर्ची का अंदाजा लगाया जा रहा है।