भीलवाड़ा । जिले के मांडल कस्बे में बुधवार रात माहौल गरमा गया कारण था पटाखे की चिंगारी से नववर्ष का बैनर जल गया जिससे हिंदू संगठनों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और कस्बे में माहौल गरमा गया । जानकारी के अनुसार मांडल कस्बे के लखारा चौक में हिंदू संगठनों द्वारा नववर्ष के स्वागत में बैनर लगाए गए थे । बुधवार रात समुदाय विशेष द्वारा चांद दिखने की खुशी में आतिशबाजी की जा रही थी । इसी दौरान पटाखे की चिंगारी से नव वर्ष का बैनर जल गया आग की तरफ कस्बे में यह खबर फैली तो माहौल गरमा गया और हिंदू संगठनों के साथ बड़ी संख्या में युवा थाने पहुंचे और नारेबाजी कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखी । उधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कस्बे में पुलिस बल तैनात किया गया । ए एस पी विमल सिंह नेहरा के साथ , वृताधिकारी मेघा गोयल, मांडल थाना अधिकारी और प्रशासन ने मोर्चा संभाला और स्थिति पर नियंत्रण पाया और आक्रोशित लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया और यह आश्वासन दिया की सीसीटीवी देखने के बाद मामले की जांच की जाएगी और जानबूझ कर ऐसा किया गया है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।