आसींद 24 फरवरी । शनिवार को पाटन गांव में होली का डंडा रोपा गया पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त में पंडित जटाशंकर शर्मा द्वारा मंत्र उच्चारण करके और गांव के पंच पटेल गोमा पटेल श्रवण पटेल मंगना सुरजन करण रामदेव नारायण ज्ञानचंद नाथू समस्त ग्रामीण वासी की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ । वही ग्रामीण राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से होली का डंडा रोपा गया व वर्षो से यह परंपरा चल रही है । पंडित जटाशंकर शर्मा ने बताया कि पाटन गांव में होली का डंडा रोपण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। यह समारोह होली के त्यौहार की शुरुआत का प्रतीक है। डंडा रोपण समारोह सुबह 10 बजे गांव के मुख्य चौक में शुरू हुआ। समारोह में गांव के सभी लोग शामिल हुए। समारोह की शुरुआत में गांव के पुजारी ने डंडा को विधि-विधान से पूजा की। उसके बाद, डंडा को चौक के बीच में गाड़ दिया गया। डडा रोपण के बाद, गांव के लोगों ने होली के गीत गाए और नृत्य किया। समारोह के अंत में, सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।