योग—प्राणायाम से स्वास्थ्य जागरूकता का संकल्प, विशिष्ट जनों ने दी प्रेरणा
जीवन को अनुशासित, स्वस्थ और संतुलित बनाने का विज्ञान है योग — राजेश कृष्ण बिरला
कोटा। स्मार्ट हलचल|पतंजलि योग समिति कोटा के तत्वावधान में पंद्रह दिवसीय सहयोग शिक्षक शिविर का शुभारंभ शनिवार सुबह सत्यनारायण मंदिर पार्क, सेक्टर-6 महावीर नगर विस्तार योजना में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसाइटी के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला तथा विशिष्ट अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाड़ा एवं पतंजलि के संरक्षक ईश्वरलाल सैनी थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया।
शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन को अनुशासित, स्वस्थ और संतुलित बनाने का विज्ञान है। उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ती स्वास्थ्य चुनौतियों के बीच योग को जन-जन तक पहुँचाना समय की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि ईश्वरलाल सैनी ने योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास व्यक्ति को रोग-मुक्त ही नहीं बल्कि मन, बुद्धि और आत्मा को स्थिरता प्रदान करता है। उन्होंने हल्के योगासन एवं दैनिक दिनचर्या में किए जाने वाले उपयोगी अभ्यासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिला प्रभारी लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने प्रशिक्षणार्थियों को योग एवं प्राणायाम के विभिन्न अभ्यासों की बारीकियों से अवगत कराया। महिला जिला प्रभारी उर्मिला व्यास ने प्रशिक्षुओं को सूक्ष्म व्यायामों का विस्तृत अभ्यास करवाया और आत्मानुशासन की महत्ता बताई।कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी शंकरलाल नागर ने किया, जबकि अतिथियों का सम्मान एवं संपूर्ण व्यवस्था महिला मीडिया प्रभारी शिरोमणि गौतम ने संभाली।कार्यक्रम में हरीश शर्मा, अरुण सक्सेना सहित स्थानीय योग कक्षाओं के सभी साधक-भाई-बहनों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।शिविर के अगले 15 दिन योग, प्राणायाम और प्राकृतिक जीवन पद्धति के गहन प्रशिक्षण के लिए समर्पित रहेंगे।


