शिवलाल जांगिड़
स्मार्ट हलचल,लाडपुरा पंचायत के मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाली सड़कें बारिश के कारण बड़े-बड़े गड्डों से छलनी हो चुकी थी, जिससे ग्रामीणों और स्कूल बच्चों को धूल-मिट्टी व गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा था। यह मार्ग पंचायत मुख्यालय को हॉस्पिटल, विद्यालय और अन्य जरूरी जगहों से जुड़ने वाला था। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सुथार ने 8 जुलाई 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा शिविर में अधिकारियों को ज्ञापन देकर सड़क मरम्मत की मांग की थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने अनदेखी की थी। ग्रामीणों का रोप बढ़ता जा रहा था, क्योंकि दर्जनों गांवों के लोग रोजाना इस मार्ग का उपयोग करते थे। ग्रामीण सेवा शिविर में 10 अक्टूबर 2025 को यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार मीणा ने भी शिविर प्रभारी को लिखित ज्ञापन सौंपा और तत्काल सड़क निर्माण की मांग की थी। पिछले पांच वर्षों से सड़कों को मख्म्मत न होने से स्थिति और गंभीर हो गई थी। चार वर्ष पहले को रिपेयरिंग बेकार हो चुकी थी, और बारिश ने गड्डों को और गहरा कर दिया था। भैरुजी मंदिर के पास पुलिया के ऊपर सड़क बह गई जिससे ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्ते अपनाने पड़ रहे थे। लाडपुरा चौराहा से गांव तक मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि एक-एक फीट गहरे गड्डयों से वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे थे। वाहन निकलते समय मिट्टी घरों में घुस रही थी, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा था। स्मार्ट हलचल के अंक में 27 नवंबर 2025 को प्रकाशित खबर से अधिकारी चेता और क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य किया है। सड़क की खबर प्रकाशित होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़क पर शीघ्र ही मरम्मत कार्य किया गया। गौरतलब है कि लाडपुरा के साथ ही डामटी, खोखरा, भारिण्डा, बावड़ी खेड़ा, चित्तौडीया, अमरतिया, लाडपुरा और मांडलगढ़ मार्ग का यह सड़क पर रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही का केंद्र है। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब सड़क से लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन भी आसान हो सकेगा।


