Homeभीलवाड़ापटेल के आदर्शों को आत्मसात करें - प्रतिभा तिवारी

पटेल के आदर्शों को आत्मसात करें – प्रतिभा तिवारी

किशन खटीक

रायपुर 31 अक्टूबर। सरदार पटेल के आदर्शो को आत्मसात करें। उनके जीवन से सदैव प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। हर व्यक्ति को साथ लेकर चलें। उक्त विचार प्राध्यापक प्रतिभा तिवारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल में लोह पुरुष सरदार पटेल की जयंती अवसर पर मुख्य वक्ता पद से व्यक्त किए।तिवारी ने सरदार पटेल के जीवन के कई प्रसंगों पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अध्यापक रमेशचंद्र वैष्णव ने भी सरदार पटेल के जीवन के श्रेष्ठ विचारों को छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया। कक्षा एक के 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सरदार पटेल की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानाध्याचार्य भेरूलाल बलाई, प्राध्यापक जसवंत सिंह चौधरी, कंचन सोनगरा, वासवदत्ता खंडेलवाल, आशा जीनगर, जगदीश चंद्र जाट, दिनेश चंद्र दाधीच सहित छात्र-छात्राऐ उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -