Homeभीलवाड़ापटेलनगर के जंगल में छात्र की नीम के पेड़ से लटकी मिली...

पटेलनगर के जंगल में छात्र की नीम के पेड़ से लटकी मिली लाश, एक माह पहले बहन ने भी की थी खुदकुशी, मचा हड़कंप

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पटेलनगर क्षेत्र में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंगल में नीम के पेड़ से 12वीं कक्षा के छात्र की लटकी हुई लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक छात्र की बहन ने भी ठीक एक माह पहले इसी क्षेत्र में फांसी लगाकर जान दे दी थी। एक ही परिवार में एक महीने के भीतर दूसरी मौत ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।बीप्रतापनगर थाना अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया बुधवार को सूचना मिली कि पटेल नगर में सीए कॉलेज क्षेत्र के जंगल में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई है। सूचना मिलते ही में मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचा। वहां 16 वर्षीय किशोर की लाश साफी के फंदे से नीम के पेड़ पर लटकी मिली। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश निवासी हाल पटेलनगर निवासी दीपक गंगवार 16 पुत्र स्वर्गीय रामकिशोर गंगवार के रूप में हुई । परिजन मौके पर पहुंचे तो चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।

बचपन से मौसा के पास रह रहा था छात्र

पुलिस के अनुसार दीपक बचपन से ही पटेलनगर में अपने मौसा आशीष गंगवार के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था। वर्तमान में वह 12वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

कमर दर्द के बहाने घर से निकला, फिर नहीं लौटा

परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह दीपक ने कमर में दर्द होने की बात कही और चेक कराने जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। अगले दिन उसका शव जंगल में मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

एक माह पहले बहन की भी मिली थी फंदे से लटकी लाश

पुलिस ने बताया कि मृतक दीपक की बहन प्रीति गंगवार की लाश 16 दिसंबर 2024 को पटेलनगर स्थित घर में फंदे से लटकी मिली थी। उस मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि अब भाई की भी रहस्यमयी मौत सामने आ गई।

लगातार दो आत्महत्याओं से इलाके में दहशत

एक ही परिवार में एक माह के भीतर दो आत्महत्याओं की घटनाओं ने न सिर्फ परिजनों बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह सिर्फ संयोग है या इसके पीछे कोई गहरी वजह छिपी है। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों को आत्महत्या मानकर जांच की बात कह रही है, लेकिन अब जांच की निष्पक्षता और गहराई पर भी सवाल उठने लगे हैं।

जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर किन हालातों ने पहले बहन और फिर भाई को मौत का रास्ता चुनने पर मजबूर किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES