मोहल्ले के लोगों ने पानी निकासी के उचित प्रबंध की मांग कि- प्रशासन पर ध्यान नही देने का आरोप
स्मार्ट हलचल देवली/टोंक/देवली उपखण्ड मुख्यालय पर शहर में पटेल नगर वार्ड 20 में झुग्गी झोपड़ियों में घुटनों तक पानी भरने से मोहल्ले वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।घरों आंगन में पानी भरने से बाहर रहना पड़ रहा है।खाना आदि बनाने में भी विकट समस्या पैदा हो रही है।लोगों के निज आवासों में 2 दिन से बारिश का गंदा पानी भरा हुआ है।रामकिशन बैरवा ने बताया की शहरी प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी पानी की निकासी नही की जा रही है।झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले गरीब घरों के बाहर रोड़ पर बैठने को मजबर है।उक्त समस्या से निजात पाने के लिए महिलाओं व लोगों ने प्रशासन से मांग की है जो उचित प्रबंध कर पानी कि निकासी करे। समस्या समाधान को लेकर मोहल्ले के लोगों ने देवली तहसीलदार,नगर पालिका के ईओ तथा वार्ड पार्षद को अवगत करा ने पर भी किसी ने कोई सुध नही ली है।पानी मे भारी मात्रा में मच्छर पैदा होने से मौसमी बीमारी की संभावना बनी हुई है।