Homeभरतपुरपटेल पाटीदार डांगी समाज की महारैली 31 अक्टूबर को प्रस्तावित, व्यापार में...

पटेल पाटीदार डांगी समाज की महारैली 31 अक्टूबर को प्रस्तावित, व्यापार में समाज युवाओं को करें सहयोग

 श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की जिला स्तरीय बैठक, 31 अक्टूबर को राजकीय अवकाश की प्रबल मांग

रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को हुई। बैठक का आयोजन जिले के कृषि महाविद्यालय के सभागार में हुआ। बैठक में समग्र पटेल पाटीदार डांगी समाज के युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पाटीदार मसोटीया ने की। मुख्य अतिथि लोकेश पटेल जसपुर झापका, प्रदेश संयोजक महेंद्र डांगी धताना, प्रदेश महामंत्री अनार सिंह कोहेला, प्रदेश अध्यक्ष कवि सुनील पटेल नेजपुर, जिला अध्यक्ष मनोज पाटीदार करावाड़ा व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश पाटीदार, राष्ट्रीय सचिव दीपक पटेल रहे। अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन लालशंकर पाटीदार इन्द्रखेत ने दिया। महेश अवलपुरा ने बताया कि आज के समय में संगठित होकर कार्य करने से समाज का विकास एवं समृद्धि संभव है। हमें विविध क्षेत्रों में प्रतिभाओं को उचित मंच देना होगा जिससे समाज के युवाओं को आगे आने में सहयोग मिलेगा। लोकेश पटेल जसपुर झापका ने कहा कि पाटीदार समाज के युवा ही समाज का मज़बूत स्तंभ हैं। सोशल मीडिया का सही उपयोग समाज हित में करना होगा। मनोज करावाड़ा ने कहा कि समाज के प्रत्येक गाँव से समाजजन को संगठित करेंगे। गाँव स्तर की इकाईयों बनाकर समाज को एकता के सूत्र में पिरोया जा सकता हैं। अनार सिंह ने बताया कि समाज के लिए प्रतिदिन एक घंटा देना होगा। समय का दान ही सबसे बड़ा दान हैं। संगठन को समय देंगे तब ही संगठित समाज की कल्पना की जा सकती है। महेंद्र डांगी धताना ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन दर्शन पर हमें चलना होगा। हमारा विज़न ही हमारी सफलता तय करता है। 31अक्टूबर को ज़िले में भव्य रैली का आयोजन करने को लेकर योजना बनायी जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष कवि सुनील पटेल नेजपुर ने कहा कि पाटीदार समाज सहयोग, सेवा और समर्पण में विश्वास करता है। समाज के युवाओं को जिस क्षेत्र में आवश्यकता होगी समाज उनका भरपूर समर्थन करेगा। समाज में विशेष रूप से व्यापार पर युवाओं को ज़ोर देना होगा। महेश उदैया ने समाज के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पाटीदार ने बताया कि 31 अक्टूबर को ज़िलों में भव्य रूप से रैली का आयोजन किया जाए। जिसमें पाटीदार समाज के सभी पंच, महिलाओं व युवा जोर शोर के साथ भाग लेंगे। साथ ही 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करवाने की माँग करने की बात कही। इस दौरान पार्षद डायालाल पाटीदार नवाडेरा, नारायण धताना, मनोज जेठाना, मगन धम्बोला, संजू नवाडेरा, चेतन पुनाली, पंकज खेड़ा समौर, देवेंद्र खेड़ा समौर, घनश्याम खेड़ा समौर, मणिलाल खेड़ा समौर, डायालाल खेड़ा समौर, यश उदैया व कृतेश जोगपुर मौजूद रहे।

श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की जिला कार्यकारिणी का विस्तार
श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की जिला स्तरीय बैठक में जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष मनोज पाटीदार करावाड़ा ने जिला उपाध्यक्ष हरीश पाटीदार खेड़ा समौर, संतोष रणोली, पेमजी भाई वाड़ा हथाई, दिलीप भेहणा, मनोज जेठाणा को नियुक्त किया। संगठन मंत्री लोकेश पाटीदार जसपुर झापका सह संगठन मंत्री मगन पाटीदार धंबोला, मुकेश भचड़ीया जिला प्रचारक कमलेश पाटीदार मनपुर जिला संयोजक लालशंकर पाटीदार इंद्रखेत, मीडिया प्रभारी रमेश पाटीदार टाटिया व जिला सोशल मीडिया प्रभारी क्रितेश पाटीदार जोगपुर को बनाया।

शिवाजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
युवाओं ने शिवाजी नगर स्थित शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। युवाओं ने नारेबाजी कर शिवाजी को याद किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES