पुनित चपलोत
भीलवाडा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में एक युवक ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी घटना का पता तब चला जब मृतक की पत्नी उसे खाने के लिए बुलाने कमरे में गई थी तब उसे उसका पति दुपट्टे के सहारे फंदे से झूलता मिला।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की है ।
फंदे से झूलता देख पत्नी की फूटी चीत्कार, दो बच्चो का पिता था युवक, फेक्ट्री में करता था काम
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पटेल नगर ने एक युवक ने फांसी लगा ली।सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने शव की वीडियोग्राफी ओर फोटोग्राफी करवाकर शव फंदे से नीचे उतारा । वहां मौजूद लोगों ने बताया कि युवक का नाम बृजेश शर्मा पिता स्व लक्ष्मण देव शर्मा उम्र 30 वर्ष है और मृतक युवक फैक्ट्री में कार्य करता था। जब बृजेश की पत्नी उसे कमरे में खाना खाने के लिए बुलाने गई तो उसे उसका पति कमरे में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला यह देख कर उसकी पत्नी की चीत्कार फूट पड़ी।महिला की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए उसके परिजनों को सूचना दी। शनिवार को मृतक के परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की ।पुलिस का कहना है कि मृतक युवक दो बच्चों का पिता था और उस ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया है फिलहाल अभी इसके वास्तविक कारण सामने नहीं आए है पुलिस मामले की जांच कर रही है।


