Homeराजस्थानकोटा-बूंदीविजयदशमी पर जुरहरा में निकला भव्य पथ संचलन

विजयदशमी पर जुरहरा में निकला भव्य पथ संचलन

स्वयंसेवकों ने अनुशासन व एकता का दिया सन्देश

आरएसएस स्वयं सेवकों ने मनाया संघ का शताब्दी वर्ष

 रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग:स्मार्ट हलचल|राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की जुरहरा शाखा के स्वयंसेवकों ने सोमवार को प्रांत कार्यकारणी सदस्य दिनेश हलैना की उपस्थिति में विजय दशमी पर्व के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन किया तथा क़स्बे में पथ संचलन निकालकर संघ का शताब्दी वर्ष मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुरहरा कस्बा निवासी सामाजिक मुकेश अग्रवाल टाल वाले रहे।
क़स्बे के जैन भवन में सोमवार की शाम 4 बजे आरम्भ हुए विजयदशमी पर्व के अवसर पर शस्त्रों का पूजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को प्रांत कार्यकारणी सदस्य दिनेश हलैना ने संबोधित करते हुए संघ की दृष्टी से विजय दशमी पर्व का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के लिए भी विजय दशमी का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन 1925 में संघ की स्थापना हुई थी। उन्होंने बताया कि यह पथ संचलन संघ के 100 वर्षों की राष्ट्रसेवा और हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक है और संघ के द्वारा इन 100 वर्षों में देशसेवा से जुड़े अनेक कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना बड़ा योगदान दिया है। प्रांत कार्यकारी सदस्य के द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जनजागृति व सामाजिक समरसता बनाए रखने की बात कही। इसके बाद संघ घोष के साथ कदम ताल करते हुये क़स्बे में पथ संचलन शुरू हुआ जो जैन भवन से आरम्भ होकर पुरानी पुलिस चौकी, पुराने रामलीला मैंदान, मैन बाजार, बस स्टैंड, सैनी मोहल्ला, कलाकार मौहल्ला, चौपड़ा बाजार, पीएनबी बैंक, जाटव मौहल्ले से होते हुए वापिस जैन भवन पहुंचा। जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। पथसंचलन के दौरान पूरे क़स्बे में लोगों के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES