बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा। नगर परिषद सभापति यानी शहर के प्रथम नागरिक राकेश पाठक ने शनिवार को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर पाठक ने कहा कि शहर की जनता ने जो जनाधार देकर विश्वास व्यक्त किया उन आशाओं पर खरा उतरने के लिए प्रयास रत रहेंगे,व भृष्टाचार मुक्त परिषद बोर्ड के साथ शहर के विकास के लिए अग्रसर रहेंगे।
उन्होंने कहा की भीलवाड़ा के विकास और पार्टी की विचार धारा में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। पाठक ने शहर वासियों का आभार जताया। इससे पहले पदभार ग्रहण समारोह नगर परिषद परिसर में प्रारंभ हुआ है समारोह में शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, उपसभापति रामलाल योगी, पूर्व मंत्री बाबूलाल गुर्जर, संगठन जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, पूर्व सभापति लक्ष्मी नारायण डाड व भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं मौजूद है। सभी अतिथियों और पार्षदों का पगड़ी व दुपट्टा ओढा कर स्वागत किया गया इस दौरान सामाजिक संगठनों व पार्टी पदाधिकारियों ने सभापति और उपसभापति का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा कि नवनिर्वाचित पार्षद अपनेे को प्राथमिकता दें और एकजुट होकर काम करें, जिलाध्यक्ष तेली ने सभापति पाठक और उपसभापति योगी का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य जाएगी नगरपरिषद शहर में कोई कमी नहीं रखेगी। पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि पाठक और योगी राम-लक्ष्मण की जोड़ी बनकर शहर में रामराज लाने का प्रयास करेगी उन्होंने कहा कि भाजपा शहर का सुशासन में रहकर विकास की गंगा बहायेगी । विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि भीलवाड़ा के लोगों ने भाजपा पर एक बार फिर विश्वास के साथ जिताया है उस विश्वास को कायम रखना है उन्होंने सभापति के लिए कहा कि वह एक ऊर्जावान व्यक्ति है और अगर उन्होंने संपूर्ण ऊर्जा लगाकर विकास के काम किये तो भीलवाड़ा देश में एक अलग छवि बनाएगा उन्होंने पिछले बोर्ड की भी चर्चा की और कहा कि जो गलतियां हुई है उसके बावजूद लोगों ने पार्टी पर विश्वास किया है उसे कायम रखना है। वही जिला प्रमुख बरजी देवी ने भाजपा का बोर्ड पर खुशी जताई।